आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट पुलिस तन्त्र का निकाला अर्थी जूलूस और फूका पुतला -भाकपा माले

भाकपा माले पूरे जिले मे 31 मार्च को मनायेगी काला दिवश-प्रो उमेश कुमार

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 30 मार्च भाकपा माले ने समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष उजियार पुर सातन पुर के विनोद दास की पुत्री स्वाति कुमारी को न्याय देने, उजियार पुर के भ्रष्ट थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने करने सहित अन्य मान्गो को लेकर आठ कार्यकर्ताओं का चौथा दिन भी अनिश्चितकालिन आमरण अनशन जारी है।

अनशन कारियों में श्याम कुमार सिंह, सुधान्शू प्रियदर्शी एवं गन्गा प्रसाद पासवान का हालत बिगड़ रही है। चौथे दिन भी जारी अनशन के बाद भी जिला प्रशासन ने अनशनकारियो से वार्ता करना उचित नहीं समझ रहे जिससे आक्रोशित माले कार्यकर्ताओ ने भ्रष्ट पुलिस तन्त्र का अर्थी जुलूस अनशन स्थल से निकाल कर गोलम्बर होते हुए समाहरणालय गेट पर पुतला फूंक कर प्रतिरोध सभा आयोजित किया गया।

प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने की। सभा को पूर्व जिला पार्षद बुच्ची देवी, खेग्रामस के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय, फूल बाबू सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष वन्दना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, मो फरमान, राहुल कुमार राय, रोहित कुमार, मो खुर्शीद खैर, समीम मन्सूरी, जागेश्वर राय, मनटून राय, राम कॄपाल राय, आदि ने सम्बोधित किया।

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की नकारात्मक रवैया और लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा माले कल पूरे जिले में काला बिल्ला लगा कर काला दिवश मनायेगी एवं शहर विशाल प्रतिरोध मार्च निकालेगी।

सभा को सम्बोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि अपराधी, पुलिस, डाक्टर एवं भाजपा नेताओं के गठजोड़ के कारण छ:महीने बीतने के बाद बाद भी स्वाति कुमारी सामूहिक ब्लात्कारकान्ड एवं हत्याकांड में उनके परिजन को न्याय नही मिला है।

सभा को सम्बोधित करते हुए वन्दना सिंह ने कहा कि जब तक अनशनकारियो का मांग पूरा नहीं होता अनिश्चितकालिन आमरण अनशन जारी रहेगा।