#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 04 मई को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा रविंद्र जयंती के शुभ अवसर पर अंतर विभागीय संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में रविंद्र नाथ टैगोर का योगदान। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के अनेक छात्र छात्राओं ने विषय वस्तु पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महिमा कुमारी, द्वितीय पर साक्षी, तृतीय पर केशव कुमार झा रहे। आतीका बद्र को रनर अप घोषित किया गया। विजेताओं एवं उप विजेताओं को विभाग द्वारा पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रवींद्रनाथ जयंती के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग एवं संगीत व नाटक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार बच्चन, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू राय, प्रोफेसर कुलानंद यादव, प्रोफेसर पुनीता झा, डॉ अखिलेश्वर कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक अमिताभ कुमार, हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर मंजरी खरे एवं अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर पुनीता झा थीं।

कार्यक्रम का संयोजन अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर संकेत कुमार झा, संचालन शोधार्थी ज्योति कुमारी एवं फरोग आलम ने किया। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर कुलानंद यादव ने किया।