#MNN24X7 आज दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को सरमोहम्मद पंचायत के परड़ी गांव में चन्द्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष शिविर के अंतर्गत द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांव में घर-घर जाकर विभिन्न विषयों पर सर्वेक्षण किया गया। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ आर्यिका पाॅल ने गांव के बच्चों को अंग्रेजी विषय पढ़ाया एवं उनके अनेक प्रश्नों का उत्तर दिया।

तृतीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े नए स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्ता बताई गई, एवं एनएसएस की ताली का अभ्यास कराया गया। सत्र के बाद सामूहिक भोजन का आनंद लिया गया।

चतुर्थ सत्र में स्वयंसेवकों ने गांव के गली मोहल्ले में घूम कर समाजीक जागरूकता संबन्धित नारा लगाया एवं गांव के चौक पर स्वच्छता एवं प्रदूषण की रोक थाम पर नुक्कड़ नाटक किया। इस नाटक में विजय कुमार, रिद्धि ठाकुर, सुमन कुमार, प्रज्ञा, कुमारी वैष्णवी, पंकज कुमार, पूर्व स्वयंसेवक अमन कुमार की अहम भूमिका रही। सेवा योजना के महाविद्यालय समन्वयक डॉ सत्येन्द्र कुमार झा, एवं सहायक प्राध्यापिका डॉ आर्यिका पाॅल ने भी नाटक में भाग लिया। नाटक के माध्यम से डॉ पाॅल ने यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने से बचने का संदेश दिया।

आज के कार्यक्रम में सम्मिलित स्वयंसेवक प्रभात कुमार झा, नंदिनी कुमारी, सोनी कुमारी, अनिकेत कुमार, अंकित राज, रवि कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार साफी, प्रभाकर कुमार, अस्मिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, अवनी कांत, रूद्र कांत कुमार, अभिषेक कुमार, नजिरूल होदा, फाजला तरन्नुम, अमन त्यागी आदि उपस्थित रहे।