#MNN@24X7 दरभंगा। टीबी के मरीजों तक पहुंचकर उन्हें जल्द से जल्द ठीक करना अब स्वास्थ्य कर्मियों की पहली प्राथमिकता है। टीबी का लक्षण दिखने पर तत्काल जांच करानी चाहिए। टीबी रोग को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। एक भी टीबी रोगी उपचार या सुविधाओं से वंचित न हो इसे ध्यान में रखते हुए मरीजों की तलाश के लिए घर-घर सर्वे हो रहा है।

who एवं पोपुलेशन काउंसिल दिल्ली. एंटी ईपी . के संयुक्त तत्वावधान में पिछले तीन वर्षों में टीबी का इलाज करवा रहे मरीजों का सिंहवाङा प्रखण्ड क्षेत्र में सर्वे का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से जोरो पर है। बताते चलें की कुल 25 बिन्दुओं पर टीबी का इलाज करवा रहे मरीजों का सर्वे का कार्य टीबी के मरीजों की खोजकर उनके घर ही पहुंचकर किया जा रहा है।

इसी कङी में पोपुलेशन काउंसिल की तरफ से मिथलेश कुमार पासवान एवं सिंहवाङा सीएचसी के यक्ष्मा पर्यावेक्षक शशिभूषण और who के डाॅ मेजर अवकाश सिन्हा सहित स्वास्थ्य विभाग टीम सर्वे करने सिरहुल्ली गांव पहुंची।