#MNN@24X7दरभंगा,11 जनवरी। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में रामनगर आई.टी.आई., लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से VEEGEE AUTO COMPONENTS Pvt. Ltd. द्वारा 14 जनवरी 2023 (शनिवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है।उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा कुल – 50 रिक्तियाँ पर साक्षात्कार के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि VEEGEE AUTO COMPONENTS Pvt. Ltd द्वारा Steel Metal Manufacturing कम्पनी में केवल पुरूष अभ्यार्थी को Quality एवं Production Department में विभिन्न पदों के लिए Pay – 14,500 Per Month + Other Benefits दिया जाएगा, जिसमें ITI/10TH/12TH उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि VEEGEE AUTO COMPONENTS Pvt. Ltd द्वारा चयनित पुरूष अभ्यर्थियों को अहमदाबाद में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थियों को उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in)पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।