#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिहार के लोग जब शिक्षा, रोजगार के नाम पर वोट करते ही नहीं हैं तो नेता को गाली देकर आपको मिलेगा क्या? आज 5 सौ रुपये लेकर जो लोग मुखिया के चुनाव के लिए वोट करते हैं वही सबसे पहले हल्ला करते हैं कि मुखिया बड़ा चोर है।

उन्होंने कहा कि आप पैसे लेकर मुखिया को वोट करेंगे तो मुखिया चोरी नहीं करेगा तो क्या ईमानदारी बरतेगा? मैं आपको समझाने आया हूं कि जब तक आप अपने अंदर बदलाव नहीं लाएंगे तब तक समस्याओं से पार नहीं पाया जा सकता। यही बताने के लिए गांवों-प्रखंडों में पदयात्रा कर रहे हैं। आप अगर 5 किलों अनाज पर वोट करते रहेंगे तो आपके बच्चों की जिंदगी कभी नहीं सुधरेगी यही समझाने का प्रयास कर रहे हैं।