#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय 35 हज़ार रुपए है। वहीं देश में प्रति व्यक्ति आय है 1 लाख 45 हजार रुपये। जरा सोचिए कि बिहार में सालाना लोगों कि कमाई 35 हज़ार रुपए है, तो इससे बिहार की क्या स्थिति होगी इस आंकड़े से साफ समझा जा सकता है। बिहार की जनता इस 35 हज़ार रुपए में बचाएगी क्या, खाएगी क्या, और पूंजी कहां से लाएगी?

राहुल की सदस्यता बहाल नहीं होती है तो कांग्रेस प्रियंका की अगुवाई में लड़ेगी चुनाव:आचार्य कृष्णम।


उन्होंने कहा कि आप जरा सोच कर देखिये कि हमारे पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है, पढ़ाई के लिए स्कूल की भी व्यवस्था नहीं है, और रोजगार के अवसर पैदा हो इसके लिए पूंजी भी नहीं है, तो इतना कम प्रति व्यक्ति आय होगा ही। बिहार की गरीबी और पिछड़ेपन की विडंबना ये है कि जिसके दादा मजदूर थे, उसके पिता भी मजदूर ही बने और पोता भी आज मजदूरी ही कर रहा। आप जिसको भी वोट देना चाहें दे दीजिए जिस जात के नेता को चुनना है चुन लीजिए पर याद रखिए जब तक आप जागरूक नहीं होंगे तब तक बिहार को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा पायेगा।