#MNN@24X7 समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक परिसर में नव निर्वाचित बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने आज शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया।मौके पर मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक अधिकारियो, कर्मचारियों तथा पैक्स अध्यक्षों ने पाग, चादर, माला तथा मोमेन्टो से स्वागत किया।

वक्ताओं ने कहा कि विनोद कुमार राय एक ऊर्जावान व निष्ठावान अध्यक्ष है। वे बेहद मिलनसार, विन्रम, सामाजिक सदभाव के धनी इंसान है। उन्होंने सदैव किसानो के कल्याण तथा समस्तीपुर सहकारिता बैंक के विकास के लिए काम किया है।

अपने सम्बोधन के क्रम में नव निर्वाचित बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि विगत 05 वर्षो के कार्यकाल में उन्होंने पैक्स अध्यक्षों का मान-सम्मान का ख्याल रखा तथा सहकारिता बैंक, समस्तीपुर को विकास के पथ पर लाने का सफलतापूर्वक प्रयास किया। बैंक ने विगत 02 वर्षो से लगातार लाभ अर्जित किया है। नाबार्ड द्वारा बैंक के निरीक्षण के उपरांत “B” ग्रेड दिया गया है। जिले के पैक्सो को कम्प्यूटरीकृत कार्य प्रारम्भ किया गया।

कुदरत का करिश्मा,आसमान में नजर आया अद्भुत नजारा, सतरंगी रिंग पहने सूर्य को देखने सड़कों पर उतरे लोग, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल।


उन्होंने कहा कि आप सबो के सहयोग से मैंने पूरी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से अध्यक्ष पद के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। फलतः समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक प्रगति व विकास के पथ पर अग्रसर है।

जन सुराज कोई सामाजिक अभियान नहीं, ये लोगों के बीच से सही लोगों को चुनकर नई राजनीतिक व्यवस्था बनाने का प्रयास है: सच्चिदानंद राय।


उन्होंने कहा कि शेष बचे हुए कार्य को सम्पादित कराने के लिए आपका आशीर्वाद व समर्थन पुनः मुझे मिला है, इसके लिए जिले के पैक्स अध्यक्षों का आभारी हूँ।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मोo शाहनवाज आलम, लोन वसूली पदाधिकारी श्याम शंकर चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी, मनीष कुमार वर्मा, सुशील कुमार चौधरी, जे.शांडिल्य, रामकुमार झा, श्याम सुन्दर, रंजन पासवान, अंजू देवी, प्रभा कुमारी, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, समाजसेवी विष्णुदेव पासवान, अवधकांत राय, रंजन राय, सुरेन्द्र महतो, शंकर महतो, विशेश्वर ठाकुर, भूषण पांडेय, अशोक साह, उमेश प्रसाद यादव, जितेन्द्र कुमार, रामबाबू यादव, दीपक सहनी, राणा संजीव सिह, केसरी कुमार मेहता, रविन्द्र राय, बंशीधर कुमार, भीखरंजन यादव, रामचन्द्र पासवान, मोo कुर्बान, मोo जकी आलम, कृष्ण मोहन गुप्ता, रामश्रेष्ठ राय, कपिलेश्वर महतो, नटवर कुमार, पंकज कुमार, मुन्ना यादव, हेमंत सिह, गणेश भट्ट, रामसागर यादव, जय कृष्ण दत्त, जयलाल राय, रवि आनंद, रंजीत कुमार रम्भू, अमित ठाकुर, ओमप्रकाश यादव तथा नवीन महतो आदि मौजूद थे।