भाकपा माले ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समझौतानुसार आरोपी बीडीओ पर कारवाई की मांग की।
बीडीओ को बचाने की कोशिश बंद हो अन्यथा सड़क से सदन तक होगा आंदोलन -सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 13 फरवरी, ताजपुर थूककांड के आरोपी बीडीओ गौरव कुमार पर कारवाई की मांग को लेकर भाकपा माले ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समझौतानुसार कारवाई की मांग की है।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पत्र में घटना का हवाला देते हुए कहा है कि 17 जनवरी को अपने दादाजी का पारिवारिक सहायता राशि के बारे में प्रखंड कार्यालय से पूछताछ कर निकलते वक्त गला में खरास आने पर प्रखंड परिसर में थूक दिया था। सीसीटीवी में देखकर बीडीओ ने बंगरा निवासी नाबालिग चितरंजन कुशवाहा को को झारू दिलवाकर पहले थूक साफ करवाया फिर पानी दिलवाकर थूक को पानी से धुलवाया। फिर बीडीओ कक्ष में चल रहा खाद अनुश्रवण समिति की बैठक में सार्वजनिक रूप से जेल भेजने की धमकी देकरक माफी मंगवाया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख, कांग्रेस, भाकपा माले के नेताओं ने लड़के को छोड़ देने को बीडीओ से कहते रहे लेकिन बीडीओ ने सबकी बातों को अनसुनी कर पीड़ित नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पर लड़के का परिजन एवं जनप्रतिनिधियों के पहुंचने पर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने पीआर बांड पर लड़के को छोड़ दिया।
मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना के खिलाफ भाकपा माले ने 24 जनवरी को कोल्ड स्टोरेज चौक ताजपुर पर कारवाई की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर आंदोलन की शुरुआत करने की चेतावनी जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा को दिया। लेकिन जिलाधिकारी के पहल पर अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार एवं माले नेताओं के बीच 30 जनवरी तक घटना की जांच-कारवाई करने का लिखित आश्वासन देकर मानव श्रृंखला आंदोलन को समाप्त कराया लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं होने से प्रशासनिक विश्वासनियता पर सवाल खड़ा हो रहा है।
माले नेता ने जिलाधिकारी से को स्मारित किया है भारत रत्न जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर की धरती को शर्मशार करने वाली घटना थूककांड के आरोपी बीडीओ पर कारवाई कर जनांकांक्षा एवं प्रशासनिक विश्वसनीयता को कायम करें अन्यथा 16 फरवरी को ताजपुर के ऐतिहासिक जनता मैदान से आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा जो विभिन्न रूपों में कारवाई होने तक जारी रहेगा।