#MNN@24X7 दरभंगा दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड)-2023 का आयोजन 08.04.2023 (शनिवार) को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 1:00 बजे तक है। बिहार के महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार चौथी बार सीईटी-बी.एड.-2023 की संयकुत प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है।

सीईटी-बी.एड.-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1,84,233 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 96,698 महिला एवं 87,535 पुरूष अभ्यर्थी हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। अभ्यर्थी पूरी शूचिता और निर्भिकता के साथ परीक्षा दें। नोडल विश्वविद्यालय जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है। जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ इस महती दायित्व का निर्वहण कर रहे हैं। मैं अपनी टीम की ओर से परीक्षा में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर निर्देशानुसार परीक्षा दें।

कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि प्राय: सभी संस्थान इस प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करते रहे हैं। सीईटी-बी.एड-2020,2021 एवं 2022 की प्रवेश परीक्षा का भी सफल आयोजन लगभग इन्ही परीक्षा केंद्रों द्वारा संपन्न किया गया था। अत: विश्वास है कि इस वर्ष सीईटी-बी.एड-2023 की परीक्षा का आयोजन और अधिक सुचारू तरीके से होगा।

सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि सीईटी-बीएड-2023 की संयुक्त परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों यथा– पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णियाँ, भागलपुर एंव मधेपुरा में कुल 301 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। महिला के लिए कुल 144 एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए 156 अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि सहभागी विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, केंद्रीय समन्यक-सह-पर्यवेक्षक या केंद्राधीक्षक किसी भी दुविधा की स्थिति में ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 7004521088 पर लगातार संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीईटी-बी.एड.-2023 का केंद्रीय नियंत्रण कक्ष दिनाकं 05.04.2023 से 10.04.2023 तक कार्य करता रहेगा। साथ ही कहा कि केंद्रीय समन्यक-सह-पर्यवेक्षकों की टीम ने राज्य भर के 11 शहरों के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की निर्देशानुसार तैयारी होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी है। अभ्यर्थी को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी देता हूं।

प्रो. मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान अभयर्थी केवल नीले या काले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरेंगेI अभ्यर्थी को दी गई जगह पर ही वीक्षक की उपस्तिथि में ही हस्ताक्षर करना हैI परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, लेपटॉप, कैमरा, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णत: वर्जित हैI साथ ही अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र को सुरक्षित रखेंगेI नामांकन के समय इसकी मांग की जाएगीI प्रश्न-पुस्तिका व ओएमआर पर दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं उनका अनुपालन करेंI

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न 09:00 बजे तक उपस्थित हो जाना हैI किसी भी परिस्तिथि में पूर्वाह्न 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगीI प्रवेश-पत्र की दो प्रति डाउनलोड करना हैI कार्यालय प्रति परीक्षा हॉल में वीक्षक को जमा करना अनिवार्य हैI यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो अंकित नहीं हुआ हो तो परीक्षार्थी ई-प्रवेश की दोनों प्रतियों पर अद्यतन रंगीन फोटो स्थान यथा चिपका कर लाएंगेI अपनी पहचान के लिए फोटो-सहित पहचान-पत्र (यथा-आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाईसेंस या अन्य) साथ लायेंगेI

प्रो. मेहता ने बताया कि परीक्षा अवधि (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक) में परीक्षार्थी परीक्षा हॉल/कक्ष में अपनी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगेI अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र की दूसरी प्रति को परीक्षा केंद्र पर वीक्षक की उपस्थिति में दिए गए स्थान पर हस्ताक्षर कर उन्हें सौंप देंगेI
—————————–

नगरवार अभ्यर्थी व परीक्षा केंद्रों की सूची इस प्रकार है –
जिला महिला पुरूष कुल अभ्यर्थी महिला परीक्षा केंद्र पुरूष परीक्षा केंद्र कुल केंद्र
आरा 5752 5939 11691 09 11 20
भागलपुर 5455 4324 9779 12 08 20
छपरा 4898 3350 8238 08 06 14
दरभंगा 14441 11869 26310 23 21 45 *
गया 6270 7538 13808 04 10 14
हाजीपुर 3968 3156 7124 08 07 15
मधेपुरा 6697 6892 13589 12 16 28
मुंगेर 4312 3455 7767 08 10 18
मुजफ्फरपुर 12267 9905 22172 18 18 36
पटना 26837 26404 53241 28 38 66
पूर्णियाँ 5801 4713 10514 14 11 25
कुल संख्या 96698 87535 184233 + 255= 184488 144 156 301

नोट : इस आकड़ों में दरभंगा शहर में एक परीक्षा केंद्र शिक्षा शास्त्री के आवेदकों के लिए आवंटित हैं।