#MNN@24X7 दरभंगा, पी.एचडी. कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा (पीएटी : 2021-22) पूरी शूचिता के साथ आज दिनांक 02.03.2022 (गुरुवार) को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 01:45 बजे के बीच संपन्न हो गई। इस बार पीएटी : 2021-22 के लिए 5059 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से अर्हताधारी आवेदकों की पीएटी, यूजीसी नेट, जेआरएफ, शिक्षक, शिकेत्तर कर्मचारियों सहित अन्य कोटि के तय मानक के अनुसार लिखित परीक्षा से छूट के कारण 803 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग नहीं लिया। इन अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार बोर्ड के सामने उपस्थित होना है।

प्रवेश परीक्षा में कुल 4257 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इनमें से 3597 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार सम्मिलित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 84.05 रहा। प्रवेश परीक्षा के लिए दरभंगा शहर मं नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह और कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने शहर के एमआरएम कॉलेज;सीएम लॉ कॉलेज और एमएलएस कॉलेज, दरभंगा के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने पीएटी 2021-22 का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए उप-परीक्षा नियंत्रक प्रथम एवं उनकी कोर-कमेटि टीम को बधाई दी।

कुलपति महोदय ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन में नियमों का अक्षरश: पालन किया गया है। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। प्रो. सिंह ने कहा कि सुचारू रूप से संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न कराया है, इसके लिए पूरी टीम की जितनी तारीफ की जाए वह कम है।

प्रति-कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त हुए उप-परीक्षा नियंत्रक प्रथम डॉ. ज्योति प्रभा और उनकी टीम को बधाई दीं।

प्रति-कुलपति ने शहर के मारवाड़ी कॉलेज, सीएम कॉलेज, केएस कॉलेज और सीएम साइंस कॉलेज के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की व्यवस्था देख संतोष व्यक्त किया।

कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि पीएटी: 2021-22 परीक्षा की प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन पूरे बिहार में पहले कराकार दूसरे विश्वविद्यालयों के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यलाय ने एक मानक स्थापित किया है। अब जल्द ही प्रवेश परीक्षा का परीक्षा फल भी प्रकाशित किया जाएगा। समय पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

उप-परीक्षा नियंत्रक प्रथम डॉ. ज्योति प्रभा ने कहा कि पीएटी : 2021-22 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन करना एक बड़ी चुनौती थी। माननीय कुलपति महोदय के मार्गदर्शन के कारण यह सफल हो पाया। डॉ. प्रभा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर भीषण गर्मी के बावजूद अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 09 बजे के पहले से ही उपस्थित होने लगे थे। शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हो जाने पर उन्होंने कुलपति, प्रति-कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, सभी कोर-कमेटि के सदस्य, संबंधित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य स्थायी पर्यवेक्षक, उड़नदस्ता दल के प्रति आभार जताया।

पीएटी : 2021-22 के लिए परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या :-

क्रम संख्या परीक्षा केंद्रों का नाम कुल आवेदित अभ्यर्थी कुल उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या कुल अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या
01 एमएलएस कॉलेज, दरभंगा 583 513 70
02 एमआरएम कॉलेज, दरभंगा 354 303 51
03 सीएम लॉ कॉलेज, दरभंगा 233 199 34
04 सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा 607 504 103
05 सीएम कॉलेज, दरभंगा 716 589 127
06 मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा 345 278 67
07 मिल्लत कॉलेज, लहेरियासराय 438
375 63
08 एमके कॉलेज, लहेरियासराय 479 405 74
09 केएस कॉलेज, लहेरियासराय 502 431 71
कुल 09 4257 3597 660