#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 14/01/2023 को रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में स्व उद्यमिता को लेकर चल रहे त्रिदिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन की शुरुआत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में हुई। आज के वक्ता डॉ. महेंद्र झा ने फूड पर आधारित अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

उन्होंने आचार, पापड़,जेम,जेली, मधु उत्पादन,मखाना उत्पादन आदि की प्रक्रिया पर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। दूसरे वक्ता डॉ. संजीव कुमार ने मिठाई, खासकर रसकदम, समोसे,तार- खजूर के रस से गुड़ निर्माण आदि पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने छात्रों से कहा कि इस त्रिदिवसीय कार्यशाला में विविध वक्ताओं ने जो रोजगारपरक बातें बतलाई हैं, उसे अपनाने की जरूरत है। छोटे- छोटे रोजगार को अपनाकर ही आत्मनिर्भर बना जा सकता है। ऐसा करके ही हम अपने देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन संयोजिका डॉ. प्रतिभा पटेल एवं शिवानी प्रकाश ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजकिशोर ने किया। इस समापन सत्र में प्रोजेक्ट फेलो हनी कुमारी,डॉ. संजीव कुमार साह, श्री सोहित राम, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. शैलेश कुमार ने अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत आयोजित किया गया भाषण प्रतियोगिता
स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तीसरे दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था-‘ स्वामी विवेकानंद के दर्शन की प्रासंगिकता’। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका डॉ. संजीव कुमार साह, डॉ. प्रतिभा पटेल, श्री सोहित राम एवं डॉ. महताब आलम खां ने निभाई।

प्रतियोगिता में मनीष कुमार,मोनी कुमारी, नंदनी प्रिया,सकिना प्रवीण, सुमन कुमार महतो, रितुराज आदि ने भाग लिया। चारो जजों ने तटस्थतापूर्वक निर्णय करते हुए सकीना प्रवीण को प्रथम, नंदनी प्रिया को द्वितीय एवं मनीष कुमार सह रितुराज को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया।

प्रधानाचार्य प्रोफेसर झा सहित समस्त प्राध्यापकों ने सफल प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोहर कुमार यादव ने किया। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।