#MNN@24X7 आज ललित नारायण जनता महाविद्यालय, झंझारपुर के प्रागंण में प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ०) नारायण झा की अध्यक्षता में ‘ललित जयन्ती’ समारोह आयोजित हुआ।

प्रधानाचार्य सहित महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में प्रतिष्ठापित महामानव पं० ललित नारायण मिश्र के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा पुष्प अर्पित किया।

प्रधानाचार्य प्रोफेसर नारायण झा ने जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ललित नारायण मिश्र एक ऐसे महामानव थे जिन्होंने मिथिला सहित बिहार की प्रगति और विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध थे । आज राजनीतिज्ञों को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। वस्तुत: ललित बाबू समाज के लिए अनुकरणीय हैं।

जयन्ती समारोह में उपस्थित थे – एन. एस. एस.के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० अरूण कुमार , डॉ. रवीन्द्र कुमार ठाकुर,प्रो० चन्द्रशेखर आजाद,प्रो० नौसाद, प्रो० सुजीत कुमार झा, प्रो० आलोक कुमार राय,प्रो० दीपक कुमार झा, प्रो० विजय शंकर पंडित,प्रो० श्रुति,प्रो० प्रियंका,प्रो० प्रियानंदन, प्रो०रश्मी राज,प्रो० गोविंद प्रसाद,प्रो० हरिओम कुमार साह,प्रो० पवन कुमार सदा,प्रो०विवेक,प्रो०आदित्य कुमार,प्रो० वैरिष्टर यादव,प्रो० अजित कुमार अजय,अरूण कुमार मिश्र, किशोरी साह,त्रिपुरारी झा, राजेन्द्र नाथ सिंह झा, कृष्ण कुमार झा, मुरारी पोद्दार, दिनेश कुमार झा,विजय कुमार झा,जयनाथ झा, राजिंदर राम,नन्दू झा, महेश कामिती,प्रभु कामिती, नेहा ठाकुर,निशा कुमारी,कंचन कुमारी, स्नेहा राज,निधि कुमारी, अंजलि कुमारी,सुरज कुमार,विपिन कुमार,लाल बाबू आदि ।