#MNN@24X7 दरभंगा, 06 अप्रैल, जिला मिशन प्रबंधक, जल जीवन हरियाली ऋतुराज द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दरभंगा के सभागार में पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायकों एवं कार्यपालक सहायकों को जल-जीवन-हरियाली अभियान के मोबाइल एप्लीकेशन एवं एम.आई.एस. इंट्री से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
     
उल्लेखनीय है कि पंचायती राज विभाग अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का तकनीकी पर्यवेक्षण तकनीकी सहायकों के माध्यम से किया जाता है।
      
गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा तकनीकी सहायकों के कार्यों की समीक्षा का निदेश प्राप्त है।
    
उक्त निर्देश के आलोक में समीक्षा के क्रम मे पाया गया कि जल-जीवन-हरियाली योजना अन्तर्गत सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार एवं सोख्ता निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। साथ ही पंचायत निश्चय सॉफ्ट पोर्टल के वाटर कंट्रोल रूम के प्रतिवेदनानुसार कई तकनीकी सहायकों द्वारा नल-जल योजना का पाक्षिक निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।