#MNN@24X7 दरभंगा, 19 मार्च, जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री, बिहार सरकार संजय कुमार झा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज आज दरभंगा जिले में तारडीह प्रखण्ड के नदियामी ग्राम में पुरानी कमला नदी पर निर्मित चेकडैम का लोकार्पण किया।
    
इसके साथ ही मंत्री द्वारा तारडीह एवं अलीनगर प्रखण्ड में कराये गये कटाव निरोधक कार्यों का लोकार्पण किया गया तथा बाढ़ 2023 से पूर्व कराये जाने वाले कटाव निरोधक कार्यों का कार्यारंभ किया गया।

उक्त अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में मंत्री द्वारा क्षेत्रहित एवं जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गयी।
  
तत्पश्चात मंत्री द्वारा तारडीह प्रखण्ड अन्तर्गत कठरा ग्राम आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया गया, जहाँ माननीय मंत्री महोदय द्वारा में क्षेत्र के विकास एवं जनहित के अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी।
   
इसके साथ ही बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत त्रिमुहानी में जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का लोकार्पण तथा बाढ़ 2023 से पूर्व कराये जाने वाले कटाव निरोधक कार्यों का कार्यारंभ माननीय मंत्री महोदय द्वारा किया गया।
    
वहीं मंत्री द्वारा त्रिमुहानी में आयोजित स्थानीय संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास एवं जनहित के महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा की गयी।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम में बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी जी के अलावा जिले के अनेक गणमान्यजन तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
    
वहीं घनश्यामपुर प्रखण्ड के कोरथु ग्राम में जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान तथा बिरौल प्रखण्ड में कराये गये बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का लोकार्पण मंत्री द्वारा किया गया। साथ ही कटाव निरोधक कार्यों का कार्यारंभ किया गया।

उक्त अवसर पर अलीनगर के विधायक मिश्रीलाल यादव के अलावा गणमान्य जन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।