#MNN@24X7 पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया। बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर रेखा कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को दिन के साढ़े बारह बजे से दो बजे तक बिहार में डिग्री प्रदान करने वाली सभी संस्थाओं के कुलसचिव और नोडल पदाधिकारियों की ‘वीडियो कांफ्रेंसिंग’ के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

विदित हो मुख्यमंत्री कन्या प्रोत्साहन योजना के तहत 31 अक्टूबर,2022 तक डिग्री उर्तीण छात्राओं का नाम बिहार सरकार द्वारा नवनिर्मित पोर्टल पर अपलोड करना था। बैठक में बिहार में डिग्री प्रदान करनेवाली तमाम सरकारी संस्थानों ने अद्दतन स्थितियों से अवगत कराया। बैठक में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय और परीक्षा नियंत्रक ने भाग लिया।

कुलसचिव डॉ राय ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में अबतक सिर्फ सत्र 2018-2021 का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ है। अबतक कुल 8497 रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है, शेष शीघ्र अपलोड कर दिया जाएगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत कुल उन्चालीस महाविद्यालय हैं जहां छियालीस कोर्सेस के तहत डिग्री की उपाधि दी जाती है।