#MNN@24X7 मुजफ्फरपुर।आज, जाति गणना के दूसरे दिन रविवार होने की वजह से प्रगणक व पर्यवेक्षको को गणना कार्य करने में आसानी हो रही है। घर के मुखिया से आसानी से मुलाकात हो रही है।

मालूम हो कि जाति गणना के प्रथम चरण में भवन व मकान संख्या का निर्धारण किया जाना है। अतः पर्यवेक्षको की निगरानी में प्रगणक भवन व मकान संख्या अंकित कर रहे है। साथ ही नजरी नक्सा का निर्माण भी किया जा रहा हैं। गैर आवासीय मकानों को नजरी नक्सा में दर्शना है किंतु उसकी संख्या निर्धारित नही करनी है। गैर आवासीय भवन में बैठका, मवेशी घर, विवाह भवन, मंदिर, मस्जिद व वैसे गिरजा घर को रखा गया हैं जहां, कोई परिवार निवास नहीं करता है। मालूम हो कि गणना कार्य 7 से 21 जनवरी, 2023 की अवधि में पूरा किया जाना है।