हमारा जीवन अमूल्य, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन समाज के साथ ही हमारे लिए भी लाभदायक- कुलपति

सड़क सुरक्षा अभियान समाजोपयोगी, सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं युवा वर्ग- कुलसचिव

MNN24X7 विश्वविद्यालय परिसर स्थित महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा के पास आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान में अधिकारियों, शिक्षकों एवं एनएसएस छात्र-छात्राओं ने लिया शपथ
पढ़- लिख कर भी यदि हम मानवता नहीं दिखाते हैं तो सच में हम नहीं पढ़े हैं, पर यदि कोई बिना पढ़े ही समाज से जुड़कर उसके लिए कुछ करते हैं तो वे पढ़े- लिखे से भी बढ़कर साबित होते हैं। समाज के प्रति अपनी सोच, सहयोग, सहानुभूति व कृतज्ञता प्रदर्शित करना ही हमें अलग स्थान दिलाता है। हमारा जीवन अमूल्य है, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना समाज के साथ ही हमारे लिए भी लाभदायक है।

उक्त बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने एनएसएस कोषांग के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर स्थित महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा के पास दैनिक जागरण की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान- 2022 के अवसर पर कही। कुलपति ने कहा कि यदि हम निर्धारित सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं तो हम भी सुरक्षित रहेंगे तथा समाज के दूसरे लोग भी सुरक्षित होंगे। सड़कों पर चलते समय हमें ड्राइविंग नियमों का पूर्णतः पालन करना चाहिए। वैसे वाहन निर्माण कंपनियां भी हमारी सुरक्षा हेतु समयानुसार बहुत सारी सुरक्षा सपोर्ट प्रदान कर रही हैं। वहीं वाहनों की भी सुरक्षा रैंकिंग की जाती हैं।

कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने स्वागत करते हुए कहा कि दैनिक जागरण का यह जागरूकता अभियान समाजोपयोगी एवं छात्र- छात्राओं के द्वारा समाज को संदेश देने का कार्यक्रम है । आज सड़क दुर्घटनाओं में युवा ही सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे छात्र यहां से संदेश लेकर समाज को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता करेंगे। कुलसचिव ने कहा कि सड़क पर चलते समय अपने साथ ही हमें दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस तरह के कार्यक्रम लगातार कर रहे हैं, क्योंकि कुलपति हमेशा से ही विश्वविद्यालय को समाज के साथ जोड़े रखने की सोच रखते हैं।

कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद के साथ ही एनएसएस समन्वयक डा विनोद बैठा, एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डा आर एन चौरसिया, सहायक कुलसचिव प्रथम डा कामेश्वर पासवान, विधि पदाधिकारी डा सोनी सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो विजय कुमार यादव, पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान, डा उदय नारायण तिवारी, डा घनश्याम महतो, डा अयाज अहमद, डा अखिलेश कुमार विभू, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी- डा रश्मि कुमारी, डा सुनीता कुमारी, डा सोनी शर्मा, डा अमित कुमार सिन्हा, प्रो अखिलेश कुमार राठौर, डा शगुप्ता खानम, प्रो शिवनारायण राय तथा प्रो अविनाश कुमार, डा सुमित कुमार, डा सुबोध कुमार यादव, डा गुंजन कुमार, डा प्रतिभा किरण, विष्णु प्रभाकर तथा संजय कुमार सहित विभिन्न महाविद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।

अवसर पर डा आर एन चौरसिया ने उपस्थित पदाधिकारियों, शिक्षकों, छात्र- छात्राओं एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण कराया, जबकि एनएसएस समन्वयक डा विनोद बैठा ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।