#MNN@24X7 दरभंगा, 13 मार्च, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में 21 अप्रैल सिविल सर्विसेस डे की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
  
बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों से उनके विभाग द्वारा जिला स्तर पर किये गए नवाचार कार्य की जानकारी ली गई।
  
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में ब्रेडा द्वारा दरभंगा में स्थापित प्रथम ऊपर बिजली नीचे मछली घर सोलर प्लांट की प्रस्तुतीकरण की गई थी। इस वर्ष के लिए शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, परिवहन, बिजली, कृषि, बाल संरक्षण, नगर निगम के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग द्वारा किये गये नवाचार कार्य का पावर प्वांइट प्रस्तुतीकरण बनाने का निर्देश दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि इन विभागों में से किसी एक विभाग का अंतिम रूप से जिला स्तर पर चयन किया जाएगा, जिसकी प्रस्तुति जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा 21 अप्रैल 2023 को पटना में आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रम सिविल सर्विसेस डे के अवसर पर किया जाएगा।
 
बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।