#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पूरे बिहार की जनता से हाथ जोड़ कर बोल रहा हूं कि वोट करते समय अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दें। आपको जिस दल या नेता को वोट करना है कीजिए मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है, मगर अच्छे इंसान को चुन कर लाना समाज और बिहार के लिए बहुत जरूरी हो गया है।

उन्होंने कहा कि आज मैं जिनसे मिलता हूं वो मुखिया की शिकायत करते हैं कि उन्होंने कोई काम नहीं किया। मैं आपसे पूछता हूं कि जब आप पांच सौ रुपये और मुर्गा, शराब लेकर वोट करेंगे तो कोई नेता या मुखिया आपके लिए कोई काम क्यूँ करेगा? जब तक आप और हम नहीं सुधरेंगे तब तक कोई बिहार को नहीं बदल सकता है, यही बताने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं।