मुसरीघरारी नप ने एनएच को बनाया कूड़ा डंपिंग ग्राउंड- सुरेंद्र।

कचड़ा गंदगी से एनएच से गुजरना हुआ दूभर।

कचड़े के पास मंडराते कुत्ते, बिल्ली से सड़क हादसा भी बढ़ा।

#MNN@24X7 मुसरीघरारी, समस्तीपुर, 16 मई, मुसरीघरारी नप द्वारा बेतरतीब ढ़ंग से कूड़ा गिराकर नेशनल हाईवे को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बनाकर रख दिया गया है। एक ओर कूड़े से निकलने वाले बदबू के कारण राहगीरों को यहाँ से गुजरना मुश्किल है, वहीं दूसरी ओर कूड़े के ढ़ेर पर मंडराते कुत्ते, बिल्ली के कारण सड़क हादसे भी बढ़ गये हैं।

मुसरीघरारी नप जल्द ही कूड़ा डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था शहर से दूर निर्जन स्थान पर करे अन्यथा भाकपा माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। उक्त बातें भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जनता की शिकायत पर कूड़ा से प्रभावित एनएच क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा।

माले नेता ने कहा कि मुसरीघरारी चौक से हटा पश्चिम नेशनल हाईवे पर नप द्वारा कूड़ा गिराकर कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है। यह बिल्कुल गलत है। इससे क्षेत्रवासी का जीना दूभर हो गया है। इससे निकल रहे दुर्गंध, मंडराते कुत्ते, बिल्ली से लोग परेशान हैं। मुसरीघरारी नप यहाँ कूड़ा गिराना बंद करे, कूड़ा डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था करे अन्यथा भाकपा माले स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।