दो विदेशी नागिरकों ने टीबी मरीज को लिया गोद।

मरीज के पोषण के लिये छह माह तक देगे पोषाहार।

#MNN@24X7 दरभंगा. 14 दिसंबर. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोग के उन्मूलन के लिये 17 निक्षय मित्र के द्वारा 17 टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषाहर वितरण किया. इसमें दो दूसरे विदेशी नागरिक हैं. इनमें रसियन के एनगा कुमार इवीएम दूसारे व साउथ कोरिया के जोनाथन नाम शामिल हैं. आगामी छह माह तक टीबी मरीजों के पोषण के लिये पोषाहार देंगे.

मौके पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा की टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान सहित अन्य संस्थाएं अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं. इसके लिए सरकार “निक्षय मित्र” बनने का मौका दे रही है. इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति टीबी रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है. अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं.

कम से कम 50 टीबी मरीजों की मदद कर सकें
केवटी स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद यक्ष्मा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ क्यूसिम अहमद ने कहा कि विभाग के सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन के प्रतिनिधि के द्वारा अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसका परिणाम आज 17 मरीजों को गोद लिया गया.

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा की हम कम से कम 50 मरीजों को गोद लेकर उन्हें सहायता प्रदान कर सके. वर्ल्ड विज़न के डिस्ट्रिक लीड चन्दन कुमार ने बताया कि निक्षय मित्र बनने के लिए सबसे पहले कम्यूनिटीसपोर्ट डाट निश्चय डॉट इन पर लागिन करना होगा. उसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर क्लिक करने के बाद निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं. बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद सुविधानुसार निक्षय सहायता के लिए टीबी रोगियों का चयन किया जा सकता है.

टीबी के जानकारी के लिये करें फोन।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में टीबी की बीमारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 पर भी संपर्क कर सकते हैं. टीबी बीमारी कैसे होती है, टीबी कितने प्रकार की होती है, टीबी से बचाव, इलाज, दवा संबंधी सभी प्रकार की जानकारी निक्षय हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर सरिता पॉल, राम कुमार सिंह, समीर पॉल, दीपक कुमार, तेजू जॉन, लखि चंद्र यादव, हसन रज़ा, इंगा कुमर, मोती लाल विश्वास, उमा भारती, अफरोज अंसारी, विशाल कुमार, जोनाथन नॉम, यशा अरमान, डा. निर्मल कुमार लाल, डा. कुसीम अहमद, डा. इकवाल रशीद, राम कुमार एबं सुषिता राज निक्षय मित्र मौजूद थे.