#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा यूनेस्को क्लब के तत्त्वावधान में आठ दम्पतियों के मैरेज एनिवर्सरी का समारोह पूर्वक रंगारंग आयोजन दरभंगा के रेडियो स्टेशन रोड स्थित महाराजा होटल में किया गया, जिसमें क्लब के अध्यक्ष रतन कुमार खेड़िया, महासचिव अमरनाथ साह, कोषाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया, संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी, पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन अग्रवाल, डॉ जगत नारायण नायक, डॉ ए के गुप्ता, प्रो मधु रंजन प्रसाद, युगल किशोर सर्राफ, प्रो विनोद कुमार, डा रघुनाथ शर्मा, नीरज पंसारी, हर्षित राज, प्रांजल राज, अली स्यान अहमद, अली रूहान अहमद, डा अनंत, डा मयंक झा, विजय अग्रवाल, अखिलेश कुमार, विकास चौधरी, रामबाबू साह, अमित कुमार झा, प्रणव नारायण, प्रो प्रतिभा गुप्ता, डा अंजू कुमारी, नीलम पंसारी, नीलम अग्रवाल, सुचित्रा सुमन, लीना गुप्ता, शैल कुमारी, आशा खेरिया, डा शीला साहू, सरिता सर्राफ, लीना गुप्ता, मंदाकिनी कुमारी, अंशिका कुमारी व जागृति झा सहित 60 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा सुभाष कुमार, डा ओम प्रकाश, डा आकाश तथा डा नंदकुमार आदि चिकित्सक भी उपस्थित थे।

शादी की वर्षगांठ मनाने वालों में रतन कुमार खेरिया- आशा खेरिया, डा ए के गुप्ता- प्रो प्रतिभा गुप्ता,प्रो विनोद कुमार- लीना गुप्ता, प्रो रघुनाथ शर्मा- इन्दु शर्मा, अमरनाथ साह- अंशु कुमारी, डा शीला साहू- डा नवल किशोर साहू, कुमार आशुतोष- मंदाकिनी कुमारी तथा सबा नाजिस नसीम- नसीम अहमद आठ दंपत्ति शामिल थे, जिनकी शादी की वर्षगांठ चालू अप्रैल माह के आसपास पड़ती हैं।

शादी की वर्षगांठ मना रहे पति व पत्नी ने एक- दूसरे को फूलों का हार पहनाते हुए एक- दूसरे को गुलाब देकर तथा अलग-अलग केक काटकर संयुक्त रूप से शादी की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। वहीं दंपतियों को कल्ब की ओर से गृहस्थोपयोगी उपहार प्रदान कर हार्दिक बधाई देते हुए उनके भावी स्वस्थ एवं लंबे जीवन की मंगलकामनाएं की गई, जबकि क्लब के सदस्यों के आग्रह पर शादी पूर्व एवं शादी बाद की श्रेष्ठ खट्टी- मीठी यादों को सुनाकर सदस्यों का खूब मनोरंजन किया। इनमें गीत, नृत्य, कविता, शायरी, पति- पत्नी द्वारा एक- दूसरे की तारीफें, पुरानी यादें आदि सुनाते हुए लंबे समय तक सुख- दुःख में भी एक- दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए जीवन के अंतिम काल तक साथ रहने का संकल्प व्यक्त किया।

इस अवसर पर नीरज पंसारी एवं मोना दंपति के इन 8 दंपतियों से अनेक तरह के हास्य पूर्ण प्रश्नोत्तर भी किए। साथ ही उन्हें कई तरह के मनोरंजक खेल भी खेलबाये। उनके सराहनीय संचालन में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में अमित कुमार झा, मायरा पंसारी, मनोरंजन अग्रवाल, डा जगत नारायण नायक आदि ने गीत, नृत्य, कवितापाठ तथा हास्य- मनोरंजक प्रसंगों को मनमोहक रूप से सुनाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया, जिन्हें क्लब की ओर से उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वक्ताओं ने शादी को दांपत्य जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया, जिसमें हमेशा नैतिकता एवं विश्वास जरुरी है। सदस्यों ने कहा कि सफल दांपत्य जीवन हेतु पति- पत्नी के बीच वैचारिक सामंजस एवं धैर्य अनिवार्य है, तभी परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि में वृद्धि संभव है।

संस्थापक सदस्य विनोद कुमार पंसारी के सफल संचालन में आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रतन कुमार खेरिया ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने किया।