#MNN@24X7 पटना। कड़ाके की ठंड से जूझते बिहार में पटना जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए फ़िलहाल स्कूल नहीं खोलने का निर्देश दिया है. पटना जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि पटना जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिले के 10वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

पिछले सप्ताह भी ठंड के कारण जिले में स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था. लेकिन इस सप्ताह जिले में शीतलहर का भयानक कहर देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले सप्ताह में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पटना में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है.

शीतलहर के कारण शहर से गांव तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं सर्दी के कारण लोगो के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर हो रहा है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की कई समस्या देखने को मिली है. जिला प्रशासन ने इसी को ध्यान में रखकर पटना जिले के 10वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.