#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें सबसे पहले ये समझना होगा की जन सुराज कोई दल नहीं हैं और ना ही हम कोई वोट मांगने आए हैं। आप जिसको वोट देते हैं उसको ही वोट दीजिए, क्योंकि आप ये समझ ही नहीं पा रहें हैं की आपकी लड़ाई किस से है। उन्होंने कहा “आपकी लड़ाई कॉफी से है लेकिन आप झाग से लड़ रहे हैं”। ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि सारे दल एक साथ आ जाए तो भाजपा हार जाएगी, लेकिन ऐसा एक बार हुआ है वो भी 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में उस महागठबंधन ने मिलकर भाजपा को हरा दिया था तब उस महागठबंधन की नींव हमने रखी थी।

आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि उसके बाद किसी भी राज्य में महागठबंधन भाजपा को हरा नहीं पाया है। क्योंकि आप भाजपा को दलों का साथ जोड़कर नहीं हरा सकते हैं। भाजपा को हारने के लिए विचारधारा की जरूरत है जिसके लिए कोई भी दल भाजपा की तरह काम नहीं कर रहा है।