#MNN@24X7 समस्तीपुर। रेलवे प्रशासन ने व्यापारियों की सुविधा हेतु समस्तीपुर – खगड़िया रेलखंड के भगवानपुर देसुआ एवं झंझारपुर-निर्मली रेलखंड के तमुरिया रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम की सुविधा प्रदान की है। इन दोनों माल गोदाम को आवक एवं जावक दोनों के लिए खोला गया है। विदित हो कि भगवानपुर देसुआ समस्तीपुर शहर से काफी नजदीक है एवं तमुरिया झंझारपुर, मधुबनी, निर्मली के नजदीक है।

वैसे व्यापारीगण जो सड़क मार्ग से अपना माल या तो बाहर भेजते है या मंगवाते हैं इन माल गोदाम का प्रयोग कर सकते हैं। सड़क मार्ग की अपेक्षा रेलवे में माल भाड़ा काफी कम लगता है और माल सुरक्षित एवं कम समय में एक स्थान से दुसरे स्थान पहुँच भी जाता है। व्यापारीगण अपना माल मंगवाने अथवा भेजने हेतु इन स्टेशनों के स्टेशन मास्टर, माल अधीक्षक अथवा मंडल वाणिज्य कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।