#MNN@24X7 दरभंगा, 26 अप्रैल, श्रम विभाग, श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के तहत आज मनीगाछी प्रखंड के 06 पंचायतों राघोपुर दक्षिणी, राजे, बलौर, चनौर, जगदीशपुर एवं गंगौली पंचायत में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार के सहयोग से मेगा कैंप का आयोजन कराया गया। जिसमें सभी पंचायतों के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र तथा वार्ड सदस्य की उपस्थिति में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा बुकलेट, पम्पलेट आदि का वितरण किया गया।
      
सर्वप्रथम श्रम अधीक्षक तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर पंचायत पहुंचे जहां श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेनीपुर किशोर झा के द्वारा पंचायत सरकार भवन में स्थानीय मुखिया,वार्ड सदस्यों, पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की उपस्थिति में कैंप का आयोजन करवा जा रहा था।
      
श्रम अधीक्षक के द्वारा वहां उपस्थित सभी कर्मियों और जन प्रतिनिधियों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं खासकर बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना एवं बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित सोलह योजनाओं तथा आयुष्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी योजनाओं का बुकलेट पम्पलेट सभी को उपलब्ध कराया गया।
   
इस क्रम में राजे पंचायत में अमित कुमार कश्यप, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बहादुरपुर के द्वारा पंचायत भवन में मेगा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम अधीक्षक के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि-स्थानीय मुखिया रेखा देवी, उप मुखिया, रानी कुमारी, पंचायत सचिव, सतीश यादव  एवं वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में सैंकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
   
सीएससी के माध्यम से ई-श्रम, लेबर कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए कैंप में ही ऑनलाइन आवेदन करवाया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को विभागीय योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया।
    
साथ ही साथ श्रम अधीक्षक  के द्वारा भीषण गर्मी और लू से बचाव से संबंधित जानकारी दी गयी तथा इससे संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया।
       
इसके अलावा चनौर पंचायत में विष्णुधर शर्मा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केवटी, गंगौली पंचायत में दिलीप कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर, जगदीशपुर पंचायत में किशोर कुमार झा,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बेनीपुर, राघोपुर दक्षिणी पंचायत में मनीष कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जाले एवं बलौर पंचायत में लक्ष्मण कुमार झा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सिंहवाड़ा के द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया तथा कैंप में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा स्थानीय लोगों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा पम्पलेट, बुकलेट आदि का वितरण किया गया।
        
इस मेगा कैंप में श्रम संसाधन विभाग  द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही संचालित योजनाओं यथा:- बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन, लेबर कार्ड एवं नवीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित 16 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई ।
    
इसी क्रम में विभाग द्वारा अन्य प्रकार के कल्याणकारी योजना यथा बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011,  बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008,  ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन,  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के सभी सरकारी एवं  29 सूचीबद्ध निजी अस्पताल  की सूची एवं पम्पलेट का भी वितरण करवाया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों तक श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके और अधिक से अधिक श्रमिक एवं उनका परिवार इससे लाभान्वित हो सके।
     
मेगा कैंप के तहत मनीगाछी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजन स्थल पर फ्लेक्स ,बैनर ,पोस्टर आदि के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा इस कैंप में स्थानीय जन प्रतिनिधियों,विभिन्न विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों,श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि, सीएससी के जिला प्रबंधक तथा मनीगाछी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के VLEs भी शामिल हुए।