#MNN@24X7 दरभंगा 24 अप्रैल, प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, बहादुरपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 427/22 दलित उत्पीड़न कांड से संबंधित मुकदमे को प्रभावित करने के लिए झूठा निराधार कांड संख्या 430/ 22 में निर्दोष को साजिश के तहत फसाया गया है। इसकी जांच करने देकुली निवासी राम उदित झा जो फर्जी तरीके से डीएमसीएच के वेदांता सीटी स्कैन के स्टाफ एवं डॉक्टर के मिलीभगत से नाक एवं सिर के जख्म को अघात बना लिया है,इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने, दहेज लोभी राम उदित झा को गिरफ्तार करने, नीरज कुमार रंजीत पासवान के घर पर नाजायज तरीके से बहादुरपुर थाना के पुलिस हरेंद्र कुमार द्वारा किए गए छापेमारी एवं घर के महिलाओं के साथ किए गए गाली गुप्ता एवं अशोभनीय व्यवहार करने की जांच करने बहादुरपुर थानाकांड संख्या 430/ 22 मैं गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा रिपोर्ट आने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर सीपीआईएम बहादुरपुर प्रखंड कमेटी की ओर से धरना स्थल स्थित एसएसपी कार्यालय के सामने आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया।

वहीं बहादुरपुर अंचल कमेटी सदस्य गणेश महतो की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने कहा कि देकुली मिडिल स्कूल मैं पदस्थापित रिटायर शिक्षक ने बेटी की शादी की बातचीत राम उदित झा के पुत्र सत्यम झा से तय किया था। जिसमें दहेज लोभी अधिवक्ता राम उदित झा ने शिक्षक से दहेज स्वरूप ₹500000 लिया था परंतु राम उदित झाने अपने बेटा सत्यम कुमार झा की शादी कहीं और कर दिया। दूसरे जगह शादी करने के बाद शिक्षक से लिए गए पैसा वापस नहीं कर रहे है। इसी बात को लेकर पंचायती हुई और पंचायत के बाद सीपीआईएम नेता नीरज कुमार एवं अन्य लौट रहे थे कि एकाएक राम उदित झा एवं अन्य ने अपने घर के सामने घेर लिया और वे लोग फरसा लाठी रोड खंती लेकर नीरज कुमार के ऊपर प्रहार कर दिया और उसको जातिसूचक गाली दिया और और वह लोग लाठी डंडा खंती से नीरज कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट किया जिससे नीरज कुमार घायल हो गए थे जिन का इलाज बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डीएमसीएच में हुआ घायल नीरज कुमार के आवेदन के आधार पर बहादुरपुर थाना कांड संख्या 4 27/ 2022 दर्ज हुआ इस केस से बचने के लिए राखी कुमारी अधिवक्ता पिता राम उदित झा ने डीएमसीएच मैं अपने एवं अपने पिता को भर्ती कराकर झूठा फर्द बयान दिया जिसके आधार पर बहादुरपुर थाना कांड संख्या 430/ 2022 दर्ज हुआ जिसमें गलत ढंग से कई निर्दोष लोगों को अभियुक्त बना दिया गया और दरभंगा जिले के एक सांसद तत्कालीन डीएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर के मिलीभगत से मोटी रकम केबल जख्म प्रतिवेदन को गंभीर आघातबना लिया जबकि राम उदित झा को न तो सिर पर कोई चोट है और ना ही नाक में कोई चोट इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक दरभंगा के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है मेडिकल बोर्ड के सामने राम उदित झा कई तिथियों से उपस्थित नहीं हो रहा है मेडिकल बोर्ड का फैसला आना बाकी है इस बीच राम उदित झा ने केस के अनुसंधानकर्ता हरेंद्र कुमार को अपने पक्ष में कर निर्दोष लोगों के ऊपर पुलिसिया हमला करा रही है अब तक 3 दफे पुलिस द्वारा नीरज कुमार एवं रंजीत पासवान के घर पर बिना कोई वारंट के ही पुलिस छापामारी कर महिलाओं के साथ गाली गुप्ता एवं अमानवीय व्यवहार किया है पुलिस ने दोनों के घरों के अलमारी गोदरेज ट्रंक को खुलवा कर सर्च किया और झूठे मुकदमे में बनाए गए अभियुक्त को नहीं मिलने पर घर के महिलाओं को धमकाया जमीन का कागजात देने की भी मांग पुलिस द्वारा किया गया जो सरासर अन्याय है जबकि झूठे एवं नीरा धार मुकदमे की जांच आरक्षी महानिरीक्षक दरभंगा परिक्षेत्र एवं आरक्षी अधीक्षक दरभंगा के आदेश पर चल रहा है जांच अवधि में छापा मारी करना कहां तक उचित है इसकी जांच होनी चाहिए उन्होंने गठित मेडिकल बोर्ड के रिपोर्ट आने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि हमारी पार्टी जोड़ जुल्म अन्य के खिलाफ संघर्ष की अगली कड़ी में रही है जब तक शिक्षक को न्याय नहीं मिल जाता है और दहेज लोभी राम उदित झा पर कारवाही नहीं हो जाता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम प्रखंड सचिव राम सागर पासवान ने कहा की बहादुरपुर थाना में पदस्थापित जमादार हरेंद्र कुमार द्वारा गलत तरीके से निर्दोष लोगों के घरों पर बिना वारंट की गिरफ्तारी के लिए छापामारी एवं घर का सर्च करना बहुत ही निंदनीय है उन्होंने कहा कि निर्दोष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मोटी रकम लेकर लगातार छापामारी कर रही है।वहीं दूसरी तरफ बहादुरपुर पुलिस लूट हत्या दलित उत्पीड़न शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रही है उन्होंने हरेंद्र कुमार द्वारा बिना वारंट के घर पर छापामारी करने घर के महिलाओं के साथ गाली गुप्ता करने के आरोप में अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की और कार्रवाई नहीं होने आंदोलन तेज करने की अपील की।

सभा को हरिशंकर राम रामप्रीत राम मनोहर शर्मा रूबी देवी राजकुमार शर्मा मोहम्मद गुलजार विनोद पासवान नीलम देवी दाई जी देवी आदि ने भी संबोधित किया।