#MNN@24X7 आज मंगलवार को उजियारपुर विधायक सह बिहार सरकार के राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता प्रखंड के महेशपट्टी पंचायत स्थित मदरसा फलाहुल मुस्लेमीन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत हिन्दू-मस्लिम इत्तेहाद का देश है। कौमी एकता इस देश की पहचान रही है। भारत अनेकता में एकता का देश है। यहां सभी धर्मो को मिल-जुलकर जिंदगी गुजारने की पूरी आजादी है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राजस्व मंत्री का स्वागत टोपी, गमछा तथा चादर से किया गया।

मौके पर राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, मोo चांद, मौलाना तनवीर साहब, अब्दुल्लाह साहब , मोo हम्माद, मोo ￰शादान, मोo जावेद, मोo सोहैल अहमद , मोo गोरे सहित सैकड़ो ग्रामीण व दर्जनों छात्र मौजूद थे।