#MNN@24X7 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और मुर्शिदाबाद में करीब 28 जगहों पर छापेमारी की. इसमें 15 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं. इनमें 11 करोड़ रुपए अकेले तृणमूल कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन के घर और कारखाने से मिले हैं.

हुसैन मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर से टीएमसी विधायक हैं. वे ममता बनर्जी की सरकार में श्रम मंत्री भी रह चुके हैं. हुसैन बिड़ी बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं. वे राइस और तेल मिल के भी मालिक है. मुर्शिदाबाद में ही दो और बीड़ी फैक्ट्रियों से लगभग 5.5 करोड़ जब्त किए गए.

एक अधिकारी ने बताया कि हुसैन के घर से लगभग 1 करोड़ जब्त किए गए थे, जबकि उनके राइस मिल से लगभग 10 करोड़ जब्त किए गए. इस तरह कुल मिलाकर 15 करोड़ की नकदी जब्त हुई. हालांकि हुसैन का दावा है कि उनके पास दस्तावेज हैं. यह पैसा उनके कारखाने और मिलों में काम करने वाले मजदूरों को दिया जाना था

(सौ स्वराज सवेरा)