#MNN@24X7 दरभंगा 27 अप्रैल,मैथिली लोक संस्कृति मंच द्वारा आयोजित मिथिला महोत्सव 2023 की सफलता के लिए समस्त मिथिला समाज आ मिडिया के साथी और कवि कलाकार के प्रति आभार व्यक्त किया महासचिव मैथिली लोक संस्कृति मंच प्रो उदय शंकर मिश्र ने।

मिथिला महोत्सव में ऊपजे सबालों के मद्देनजर मैथिली के द्वितीय राजभाषा प्राथमिक से लेकर 12 वीं तक मैथिली माध्यम से शिक्षा एवं मैथिली वीपीएससी में मान्यता के लिए एवं हाईकोर्ट बेंच दरभंगा एवं दरभंगा में उपराजधानी हो इसके लिए बिहार सरकार के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा।

साथ ही भारत सरकार के बिरुद्ध सीबीएसई में मैथिली और आकाशवाणी और दूरदर्शन में मैथिली की मान्यता के लिए आन्दोलन किया जाएगा। यह वक्तव्य प्रो उदय शंकर मिश्र महासचिव मैथिली लोक संस्कृति मंच ने दिया। बिहार सरकार द्वारा आनंद मोहन की रिहाई पर मैथिली लोक संस्कृति मंच द्वारा प्रशन्नता व्यक्त की गई।।