#MNN@24X7 दरभंगा। बहादुरपुर 12 जनवरी। मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान होरल पट्टी जाने के क्रम में सीपीआईएम बहादुरपुर प्रखंड कमेटी की ओर मिर्जापुर कौआहि चौक पर अभिनंदन किया। गया और बहादुरपुर के जन समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई जिला प्रशासन ने सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती के नेतृत्व में बहादुरपुर प्रखंड सचिव राम सागर पासवान नीरज कुमार गणेश महतो को होरलपट्टी मे मुलाकात कराया।

जिसके दौरान मांग पत्र सौंपा गया मांग पत्र में कहा गया है कि बहादुरपुर प्रखंड दलित अति पिछड़ा बाहुल्य प्रखंड है और बड़ी आबादी भूमिहीनों का है जिनके पास बास के लिए भूमि नहीं है दूसरी ओर बरसों से मिर्जापुर कौआही भैरोपट्टी परी हसनपुर बिरनिया कपक्षाही लक्ष्मीपुर समेत दर्जनों गांव के हजारों भूमिहीन परिवार सरकारी तथा सीलिंग जमीन पर बसे हुए हैं उन्हें पर्चा नहीं दिया जा रहा है। अंचल कार्यालय में भूमिहीन द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अंचल अमीन कर्मचारी अंचल निरीक्षक के जांच उपरांत दिए गए सूची पर अंचल पदाधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं मुख्यमंत्री आवास योजना के द्वारा गृह विहीन परिवारों ने हजारों की संख्या में आवेदन प्रखंड कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर द्वारा जमा कराया मगर आवास देने की कार्रवाई नहीं हो रही।

बहादुरपुर देकुली पंचायत के गौशाला गांव अति पिछड़ा बहुल गांव है। यह गांव अभी भी बुनियादी सुविधा से वंचित है गौशाला वर मैं संपर्क सड़क नहीं है विद्यालय आंगनबाड़ी का भवन निर्माण नहीं कराया जा रहा है सड़क निर्माण के लिए भूमि सतत लीज नीति के अंतर्गत वरीय उप समाहर्ता के आदेश पर अमल कर अभिलंब सड़क निर्माण करने गौशाला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय निर्माण अभिलंब करने प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लिए गए आवेदन पर कार्रवाई करने बरसों से बसे भूमिहीन को बासगीत पर्चा देने भूमिहीनों को जमीन देने मिर्जापुर चौक से बीएमपी 13 तक बन रहे प्रधानमंत्री सड़क योजना में घोर अनियमितता की जांच करने मुख्य सड़क से बहादुरपुर प्रखंड जाने वाली जर्जर सड़क को अविलंब निर्माणकरने बहादुरपुर थाना कांड संख्या 427/ 22 दलित उत्पीड़न कांड से संबंधित मुकदमे को प्रभावित करने के लिए बहादुरपुर थाना कांड संख्या 430/ 22 दर्ज कर निर्दोष लोगों को फसाया गया है जांच कर अभिलंब निर्दोष लोगों को मुकदमा से बरी करने बहादुरपुर सोनकी ओपी थाना कांड संख्या 305/ 22 लाल कांत साह हत्या से संबंधित मुकदमे में नामजद सभी अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने बहेरी थाना कांड संख्या 90/22 महिला दलित दलित उत्पीड़न कांड एवं 300/22 दलित उत्पीड़न कांड से संबंधित मुकदमे में अविलंब गिरफ्तार करने अनुसूचित जाति जनजाति थाना कांड संख्या 75/22 दलितों के घर में आगजनी करने एवं 81/22 दलित महिला उत्पीड़न कांड से संबंधित मुकदमे में अभिलंब कार्रवाई करने कमतौल थाना कांड संख्या 160/22 दलित उत्पीड़न से संबंधित मुकदमे में कार्रवाई करने जाले थाना कांड संख्या 125/22 के नामजद सभी अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग से संबंधित मांगों को लेकर बहेरी मुख्य सड़क मिर्जापुर कव्वाली चौक पर हजारों की संख्या में लाल झंडा लेकर प्रदर्शन किया।

वहीं सीपीआईएम बहादुरपुर प्रखंड सचिव राम सागर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान दलित उत्पीड़न कांड के अभियुक्तों पर कार्रवाई करने एवं स्पीडी ट्रायल चलाने की घोषणा करते हैं मगर दरभंगा पुलिस दर्जनों दलित कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने से परहेज कर रही है।

उन्होंने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री आवास योजना का हजारों आवेदन आरटीपीएस काउंटर से लिया गया मगर उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है उन्होंने अभिलंब लिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए गृह विहीन लोगों को आवास देने की मांग की।

सीपीआईएम नेता गणेश महतो ने कहा कि गौशाला बड़गांव जो अति पिछड़ा गांव है पूर्व के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हुआ जिसके चलते वह गांव आज भी मूलभूत सुविधा शिक्षा स्वास्थ्य आवास शौचालय सड़क से वंचित है उन्होंने कहा कि जानकी पोखर स्थित सरकारी जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी विद्यालय निर्माण नहीं कराया जा रहा है उन्होंने घोषणा किया कि मुख्यमंत्री को दिए गए मांग पत्र एवं समस्या के निदान से दिए गए आश्वासन के आलोक में अगर कार्रवाई नहीं होता है तो 23 जनवरी से बहादुरपुर प्रखंड अंचल कार्यालय पर धारावाहिक आंदोलन किया जाएगा।

दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला सचिव नीरज कुमार ने कहा कि दरभंगा जिले में बढ़ते दलित उत्पीड़न और अपराध के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा उन्होंने लाल कांत कांत शाह के सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि मिर्जापुर चौक से बीएमपी तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में घोर अनियमितता किया गया है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए सभा को जिला कमेटी सदस्य सुशीला देवी बद्री पासवान हरि शंकर राम विनोद पासवान ललन यादव रामप्रीत राम सुनील ठाकुर मुकेश कुमार अजीत पासवान मोहम्मद जाकिर बैजनाथ पासवान मनोहर शर्मा रूबी देवी मिथिलेश महतो राजा साहनी आदि ने संबोधित किया।