#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोग वोट के दिन मुख्य रूप से चार मुद्दे पर ही वोट करते हैं। पहला जाति के नाम पर, जो इससे बच जाता है, वो हिन्दू- मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट करता है। 2019 में बिहार की जनता ने संकल्प किया था कि इस बार भाजपा को वोट नहीं देंगे, भाजपा के प्रत्याशी ने काम नहीं किया है, लेकिन पुलवामा की घटना के बाद लोगों ने फिर से भाजपा को वोट दे दिया।

उन्होंने कहा कि जो लोग इन दोनों से बच जाते हैं वो कहते हैं कि कितनी भी बुरी स्थिति क्यों हो लेकिन लालू जी का जंगलराज नहीं चाहिए। जंगलराज के डर से लोग लालू यादव के RJD को वोट न देकर मजबूरी में BJP को वोट दे रहे हैं। चौथी श्रेणी अल्पसंख्यकों कि है, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का कहना है कि जिंदा रहे या ना रहे भाजपा को तो वोट नहीं कर सकते हैं। लोगों ने जंगलराज से बचने के लिए भाजपा को वोट किया लेकिन वहाँ भी उनको निराशा ही हाथ लगी है।