उजियारपुर, स्वाति कुमारी सामूहिक ब्लात्कारकान्ड एवं हत्याकांड के खिलाफ तेज होगा आन्दोलन-फूलबाबू सिंह।

भ्रष्टाचार और लूटतन्त्र के विरोध में सङक पर उतरेगा माले-गन्गा प्रसाद पासवान।

#MNN@24X7 भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज सातन पुर में गन्गा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है।

बैठक में भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ पटना रैली की समीक्षा की गई है वहीं पार्टी सन्गठन और जनसंगठनों को मजबूत और विस्तार करने की कार्य योजना बनाई गई है। बैठक में अन्गार, डिहुली पटपारा, भरपूरा, चैता, विरनामा आदि पन्चायतो के सैकड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को चलान हसन पुर चीनी मील मैनेजमेंट के द्वारा नहीं दिये जाने, खेतों में गन्ना का फसल सूखने, किसानों का शोषण बन्द करने, बिचौलिया सिस्टम को समाप्त करने, गन्ना का दर कम से कम 400 रूपये प्रति क्विंटल करने सहित अन्य मान्गो को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन करने का ऐलान किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि किसानों का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि स्वाति कुमारी सामूहिक बलात्कार कान्ड एवं हत्याकांड को दबा दिया गया है जिसे माले बर्दाश्त नहीं करेगी और जोरदार आन्दोलन तेज करेंगे।

बैठक में फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, शन्कर प्रसाद यादव, समीम मन्सूरी, दिलीप कुमार राय, राहुल कुमार राय, मो फरमान, पप्पू यादव, राम बलि सिंह, सैयदुल जफर अन्सारी, सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।