#MNN@24X7 बहेरी 22 मई, सीपीआईएम दरभंगा जिला व्यापी आवाहन पर किसान मजदूर विरोधी नीति वापस लेने, सरकारी घोषणा अनुसार 5 डिसमिल जमीन देने, बरसों से बसे हुए भूमिहीनों को बासकीत का पर्चा निर्गत करने, मनरेगा योजना में लूट पर रोक लगाने, बहेरी के अंदर जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को उजारने पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

वही गोपाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के राज सचिव कामरेड ललन चौधरी ने कहा कि सरकारी घोषणा के अनुसार गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने का सरकार का आदेश है बिहार के तमाम अंचलाधिकारी इस आदेश की अवहेलना कर रही है और हमारी पार्टी लगातार इसके खिलाफ संघर्ष कर रही बहेरी में बड़ी संख्या में लोग भूमिहीन हैं भूमिहीनों की सूची तैयार है अंचल कार्यालय में दिया गया लेकिन अभी तक ना कोई जांच नहीं हुआ है गरीबों को पर्चा निर्गत नही किया गया गरीब किसान मजदूरों पर भाजपा की सरकार में महंगाई बेरोजगारी का घोरसंकट का सामना करना पड़ रहा है और भाजपा सरकार देश में सांप्रदायिकता फैला कर इसे दिग्भ्रमित कर रही है नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार देश में कारपोरेट घरानों को देश की संपत्ति को बेच रहा है देश में सांप्रदायिकता फैला कर देश के संविधान को खत्म करने की कोशिश भाजपा और आरएसएस कर रही भाजपा लगातार झूठ बोलकर सत्ता हासिल किया लोगों के खातों में 15 15 लाख रुपए देने का वादा झूठा साबित हुआ देश के अंदर बड़े-बड़े कारखाने बंद किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को गद्दी से उतारने का काम 2024 में होगा।

सभा को संबोधित करते हुए, सीपीआई नेता नीरज कुमार देना बहेरी किसान मजदूर गरीबों पर जोर जुल्म अत्याचार और सामंती हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे और गरीबों को जो सामंती हमले कर भूमि से वंचित किया जा रहा है उनके घरों को उजारा जा रहा है घरों को जलाया जा रहा है और बहरी अंचलाधिकारी और वीडियो कान में तेल डालकर सोए हुए हैं अगर 1 महीने के अंदर गरीब भूमिहीनों को बासकीत का पर्चा और भूमिहीनों को उजाड़ने पर रोक नहीं लगाई तो बहेरी प्रखंड मुख्यालय को पूरी तरह से ठप करने के लिए बाध्य होगी।

सभा को सीपीआई प्रखंड सचिव शिवनंदन यादव हरिशंकर राम बैजनाथ पासवान मगनू राम अरविंद टैगोर अमोजा देवी रेनू देवी सुधीरा देवी मोo मोकिम उमाकांत लाल देव रामचंद्र राम आदि ने सम्बोधित किए।